जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार ने कोटद्वार तहसील में उपजिलाधिकारी की स्थाई नियुक्ति करने की मांग की है। परिषद ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में परिषद के मीडिया प्रभारी बलवान सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल की तहसीलों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण व संवेदनशील तहसील है। वर्तमान में कोटद्वार तहसील में उपजिलाधिकारी की स्थाई नियुक्ति नहीं है। लैंसडौन उपजिलाधिकारी के पास कोटद्वार तहसील का भी प्रभार है। लैंसडौन उपजिलाधिकारी के कार्यवाहक के रूप में कार्य करने से कोटद्वार की जनता के आवश्यक कार्य समय पर नहीं हो पा रहे है। जिस कारण जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी के स्थाई रूप से नियुक्ति न होने से तहसील में कार्य का संचालन नहीं हो पा रहा है, लंबित कार्यों की संख्या बढ़ती जा रही है, विवादों का निपटारा भी एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार तहसील में उपजिलाधिकारी की प्राथमिकता के आधार पर स्थाई नियुक्ति करने की जानी चाहिए।