कोटद्वार में क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर स्थायी तैनाती की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: वन विकास निगम कर्मचारी संगठन ने कोटद्वार में क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर स्थायी तैनाती की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को ज्ञापन दिया।
संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष दलवीर सिंह रावत, मंत्री नैन सिंह सौंद ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को ज्ञापन दिया। बताया कि अब तक वन विकास निगम गढ़वाल क्षेत्र कोटद्वार में क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर स्थायी तैनाती नहीं की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक टिहरी के पास कोटद्वार के साथ गढ़वाल क्षेत्र के अतिरिक्त कई प्रभार हैं। ऐसे में निगम के कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कहा कि जब तक प्रबंधक पद पर स्थायी तैनाती नहीं की जाती, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत वन विकास निगम के हित में अविलंब क्षेत्रीय प्रबंधक पश्चिमी क्षेत्र को गढ़वाल क्षेत्र का कार्यभार दिया जाएं। कहा कि वन विकास निगम का मुख्य कार्य सूखे, ऊखड़े, गिरे-पेड़ व रूग्ण प्रकाष्ठ विदोहन का है। लेकिन, वर्तमान में वन विभाग के द्वारा वर्किंग प्लान से हट कर विचलन/समिति के माध्यम से छपान कार्य में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नतीजा, वन विकास निगम के पास कार्य अत्यधिक कम हो गया है। इस दिशा में उच्च स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए।