मिनिस्ट्रीयल कर्मियों की तैनाती की मांग
चम्पावत। प्राशिसं ने डीईओ कार्यालय में मिनिस्ट्रीयल कार्मिकों की तैनाती की मांग की है। इस संबंध में प्राशिसं और एजुकेशनल मिनिस्ट्रीलय एसोसिएशन ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया है। शुक्रवार को दोनों संगठनों ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया। संगठन अध्यक्ष गोविंद बोहरा और जिला मंत्री बंधीधर थ्वाल ने कहा कि जिले के चार उप शिक्षा अधिकारियों में छह पद सृजित हैं। इसके सापेक्ष कम कार्मिकों की तैनाती है। संगठन ने उप शिक्षा अधिकारी व डीईओ बेसिक कार्यालय में कार्मिकों की तैनाती की तैनाती और निशुल्क पुस्तकों का वितरण शीघ्र करने की है। इसके अलावा एजुकेशनल मिनिस्ट्रीलय एसोसिएशन ने भी शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष मिंटू सिंह राणा और महामंत्री प्रकाश तड़ागी ने जिला पुस्तकालय में कार्मिक का पद सृजित करने, कोटिकरण के आदेश देने, प्रधान सहायक पद पर पदोन्नती आदेश देने, डीईओ बेसिक व माध्यमिक कार्यालयों में रिक्त पद भरने और कार्यालय वित्तीय प्रबंधन का प्रशिक्षण सीमेट के स्थान पर डायट के जरिए कराने की मांग की। शिक्षा निदेशक ने कार्मिकों और शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।