जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय के पूर्व विवि प्रतिनिधि सौरव पांडेय ने कोटद्वार के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जनता को दी जाने वाली नि:शुल्क सुविधाएं न होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस संबध में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने क्षेत्र के कुछ पेट्रोल पंपो पर गाड़ियों में हवा भरने की मशीन, वाटर कूलर व शौचालय न होने की शिकायत दर्ज कराई थी। कहा कि सुविधाओं के न होने पर जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएम हेल्पलाइन के अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पंप पर जनहित में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित कर दिया है।