जिम व छात्रावास की समस्याओं जल्द निस्तारण की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : एनएसयूआई छात्र संगठन ने गढ़वाल विवि के चौरास स्थित जिमनेजियम भवन की मरम्मत करवाए जाने के साथ ही चौरास परिसर में श्रीदेव सुमन छात्रावास के कमरों में पानी के रिसाव व अन्य समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। इस संदर्भ में छात्र नेता सूरज नेगी, मोहित राणा, मंयक बहुगुणा, दीपक रावत, करनवीर और विरेन नेगी ने गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी व मुख्य छात्रावास अधीक्ष प्रो. दीपक कुमार से मिलकर ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि चौरास स्थित जिमनेजियम भवन जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ है। साथ ही जिम के भीतर पड़ी मशीने भी पूरी तरह से खराब पड़ी हुई है। उन्होंने जिमनेजियम भवन की मरमम्मत करवाए जाने, जिम की मशीनों की मरम्मत कराने, टेबिल टेनिस के कोर्ट को ठीक कराने, शौचालय की मरम्मत करवाने के साथ ही साफ-सफाई, नए खेल उपकरणों की उपलब्धता, चौरास खेल मैदान में बनी क्रिकेट पिचों की मरम्मत, बॉलीबाल कोर्ट में पत्थरों की सफाई, चौरास खेल मैदान में वाटर कूलर की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किए जाने की मांग की। (एजेंसी)