दैनिक वेतन और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड जल संस्थान के तहत गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल के अंशकालिक मजदूर संघ ने दैनिक वेतन, संविदा, आउटसोर्स कार्मिकों के नियमितीकरण की मांग की है। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के आह्वान पर 17 अगस्त से देहरादून, हल्द्वानी, टनकपुर, टिहरी के कर्मचारी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।
कहा कि संस्थान में कई पद खाली होने के बाद भी इन कार्मिकों को स्थाई रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर युवाओं को नियमितीकरण करने की मांग उठाई है। सीएम को ज्ञापन भेजते हुए शाखा अध्यक्ष शिवचरण कोहली ने कहा कि राज्य के सार्वजनिक निगमों, निकायों, उपकर्मों व जल संस्थान में करीब एक लाख कार्मिक दैनिक वेतन, संविदा, विशेष श्रेणी, अंशकालिक, पीटीसी, आउटसोर्स पर कार्य कर रहे हैं। कहा कि संस्थान के विभिन्न उपक्रमों में हजारों पद खाली हैं। जिनके सापेक्ष संविदा कार्मिक कार्य कर रहे हैं। कहा कि नियमितीकरण की प्रतीक्षा में कई कार्मिक दैनिक वेतन पर ही सेवानिवृत्त हो गए। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे कर्मियों को नियमित करने की मांग की। कहा कि राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के आह्वान पर 17 अगस्त से देहरादून, हल्द्वानी, टनकपुर, टिहरी के कर्मचारी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो सचिवालय कूच व रैली के साथ ही कार्य बहिष्कार व उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *