जंगली जानवरों का बढ़ रहा आतंक, निजात की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 37 में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित वार्डवासियों ने नगर निगम व वन विभाग से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है। कहा कि वार्ड में मनाव एवं वन्य जीव संघर्ष का खतरा बना हुआ है।
निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह के नेतृत्व में वार्डवासियों ने नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को ज्ञापन दिया। बताया कि पश्चिमी झंडीचौड़ का अधिकांश भाग जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में आबादी में हर समय जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। आए दिन जंगली जानवर वार्ड में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। शाम ढलते ही वार्डवासियों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। यही नहीं भालू व हाथी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे काश्तकारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। लाख शिकायत के बाद भी वार्ड में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था तक नहीं की गई है। वार्डवासियों ने जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलवाने के साथ ही क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है। इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्र मोहन, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बुद्धि प्रकाश, राजेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।