गुलदार के आंतक से निजात की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: गढ़वाल वन प्रभाग की दमदेवल रेंज और एकेश्वर ब्लॉक के कोटा गांव में बीती 3 दिसंबर को गुलदार ने घास लेने गई महिला को हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद से क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार के हमले के बाद वन विभाग ने यहां पर गश्त बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।