शहर से अतिक्रमण हटवाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पदमपुर निवासी आरसी कोठारी ने शासन से कोटद्वार को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है। कहा कि शहर की सड़कों पर पसरे अतिक्रमण के कारण आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
शनिवार को इस संबंध में आरसी कोठारी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से कोटद्वार शहर की सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ने लगा है। नगर निगम व स्थानीय प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है। कहा कि शहर की यातायता व्यवस्था में सुधार के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी चाहिए।