आबादी क्षेत्र से मोबाइल टावर हटाने की मांग
काशीपुर। मोहल्ला ओझान और थाना साबिक के लोगों ने आबादी क्षेत्र से मोबाइल टावर हटाने की मांग को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को मोहल्ला ओझान के लोगों ने कहा कि छह जुलाई को मोबाइल टावर हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया था। इसकी जांच भी करा ली गई थी। मना करने के बावजूद नगर निगम में कार्यरत एक कर्मचारी ने टावर को लगाकर स्टार्ट भी कर लिया है। जबकि कर्मचारी कैंसर की बीमारी बता कर दो साल से घर बैठे निगम से सैलरी लेकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहा है। अगर वह बीमार है तो मोबाइल टावर क्यों लगवा रहा है? इससे भयानक रेडिएशन निकलती हैं। मोहल्ले में ही बच्चों के स्कूल व धर्मशाला आदि हैं। उन्होंने मोबाइल टावर हटाने की मांग की। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि लगाया गया बीएसएनएल के एसडीओ से जानकारी ली गई थी। जिन्होंने बताया था कि टावर अभी चालू नहीं किया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर टावर चालू है तो वह इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर पार्षद संघ के अध्यक्ष विजय कुमार बॉबी, पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक, अशोक कुमार सक्सेना आदि मौजूद थे।