पैदल संपर्क मार्ग बदहाल, मरम्मत की मांग
पवेख से द्वारीखाल को जोड़ने वाले मार्ग की स्थिति है बदहाल
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: विकास खंड द्वारीखाल के पवेख से द्वारीखाल को जोड़ने वाले पैदल संपर्क मार्ग की हालत बदहाल हो चुकी है। इस संपर्क मार्ग पर आवागमन करना मुश्किल हो रखा है। संपर्क मार्ग के मरम्मत की मांग को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने गढ़वाल मंडल के मंडलायुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पवेख से घीड़ी, ढ़ाढरी व देवीखेत को जोड़ने वाला पैदल संपर्क मार्ग वर्तमान में बदहाल स्थिति में है। इस मार्ग पर एक प्राथमिक, एक जूनियर और एक इंटर कालेज स्थित है, जहां क्षेत्र के गांवों के बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं। वर्तमान में संपर्क मार्ग की पगडंडियों के क्षतिगस्त हो जाने के कारण उक्त मार्ग से आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है। कहा कि संपर्क मार्ग की बदहाल स्थिति के कारण नौनिहालों, बुजुर्गों और अस्वस्थ लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार जन प्रतिनिधियों से उक्त मार्ग को पक्का करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ज्ञापन में मंडलायुक्त से इस संबंध में संबंधित विभाग को निर्देशित करने की अपील की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में पूर्व ग्राम प्रधान मनमोहन दुदपुड़ी, बृजमोहन दुदपुड़ी, दौलतराम दुदपुड़ी, सुभाष दुदपुड़ी, रणबीर रावत, कमला देवी, गुड्डी देवी और विक्रम तोमर सहित कई ग्रामीण शामिल थे।