प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से की इस्तीफे की मांग
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने अपनी मांगों लेकर भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व में आश्वासन के बाद भी ठगी की रकम वापस नहीं मिलने पर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने रोष व्यक्त किया है। सदस्यों ने वादा पूरा न करने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की।
इस संबंध में सदस्यों ने प्रशासन के माध्यम से शासन को पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में संसद में बड्र्स एक्ट बनाकर कंपनियों एवं सोसाइटी में डूबी हुई जमा राशि दिलाने का कानूनी अधिकार दिया गया था। लेकिन अभी तक किसी ने पीड़ितों से न तो आवेदन लिए और न ही उनकी डूबी हुई रकम वापस दिलाई। अनदेखी से तमाम पीड़ित आत्महत्या कर चुके हैं। एक सितंबर से पीड़ित देश भर में धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन करने वालों में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र बड़वाल, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी बिष्ट, गजे सिंह रावत, राजेंद्र सिंह, कृपाल सिंह नेगी, विजय लक्ष्मी, सरस्वती देवी, विजय लक्ष्मी भारती, संतोषी देवी, सरस्वती देवी, कल्पना रावत आदि मौजूद रहे।