विद्युत लाइन में फाल्ट, समस्या के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकास खंड दुगड्डा के अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन कस्याली से संचालित की जा रही विद्युत लाइनों में बार-बार खराबी के कारण सब स्टेशन से पोषित गांवों में बार-बार बिजली गुल हो रही थी। इस कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान को लेकर क्षेत्र के लोगों ने सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद के नेतृत्व व उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता की। वार्ता में क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से बिजली की लाइनों में फाल्ट आने के कारण परेशान हैं। क्षेत्र के एक गांव की बिजली गुल होने पर पूरे क्षेत्र में ही बिजली गुल हो रही है, जिस पर विभागीय अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही सब स्टेशन का निरीक्षण कर खामी को दूर किया जायेगा। वार्ता के दौरान विद्युत विभाग के जे ई कमल रावत, जगवीर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल, एसडीओ रवि अरोड़ा और विभागीय ठेकेदार दिनेश पयाल शामिल थे और क्षेत्रीय लोगों में प्रकाश चंद्र, गोवद्र्धन प्रसाद, जयप्रकाश, सूर्यप्रकाश और राजेंद्र प्रसाद आदि थे।