आंदोलनकारियों के हकों को बहाल करने की मांग
चम्पावत। आप कार्यकर्ताओं ने राज्य आंदोलनकारियों के साथ किए जा रहे भेदभाव को लेकर मोर्चा खोला है। उन्होंने राज्य सरकार पर आंदोलनकारियों को दिए जा रहे आरक्षण को खत्म करने पर नाराजगी जताई है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी दीपक भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को टनकपुर तहसील में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के माध्यम से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को ज्ञापन भेजा। प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड राज्य बनाने में राज्य आंदोलनकारियों की बड़ी भूमिका रही है। लेकिन वर्तमान सरकार उनके सभी हकों को छीनना चाह रही है। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में मिल रहे आरक्षण को दो साल पूर्व भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिया। कहा कि यह राज्य आंदोलनकारियों का अपमान है जिसे जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने राज्यपाल से मामले को गंभीरता से लेते हुए आंदोलनकारियों के हकों को बहाल करने की मांग की है। यहां नारायण सिंह, दिनेश रावत, करिश्मा, पूजा आदि मौजूद रहे।