अंडरग्राउंड वाशिंग पिट बनाकर सड़क निर्माण की मांग
चम्पावत। विष्णुपुरी- ज्ञानखेडा जनहित संघर्ष समिति ने जल भराव को देखते हुए नगर पालिका के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। उन्होंने नगर पालिका से सड़क निर्माण कार्य में खुली नाली को मिट्टी से ना पाट कर अंडरग्राउंड वाशिंग पिट बनाकर सड़क का निर्माण करने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट ने बताया कि वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर चार के बीच ज्ञानखेड़ा पंचायत घर शिव मंदिर तक नाली को पाट कर सड़क का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए नगर पालिका के पास करीब शासन से धनराशि भी मंजूर हो गई है। बताया कि समिति सड़क निर्माण कार्य का बीते पांच वर्षों से विरोध करती आ रही है। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य में खुली नाल को मिट्टी से ना पाटकर अंडरग्राउंड वाशिंग पिट बनाकर सड़क का निर्माण किए जाने की मांग की है। यहां उपाध्यक्ष माया अधिकारी, परमानंद जोशी, कमल सिंह पाटनी, दीपा रावत, घनश्याम भट्ट, गौरव शर्मा, नीमा कांडपाल, गीता बिष्ट आदि रहे।