नैनीताल। भीमताल विकासखंड के पिनरौ गांव से दुदुली तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। मनोज शर्मा के नेतृत्व पहुंचे शिष्टमंडल ने पिनरौ से त्यौना, अमदो होते हुए दुदुली तक मोटर मार्ग निर्माण की मांग की है। कहा है कि ग्रामीण वर्षों से इसकी मांग कर रहे हैं। मोटर मार्ग के न होने से दर्जनों गावों के ग्रामीणों को 50 से 60 किलोमीटर का उल्टा फेरा लगाना पड़ता है। इससे ग्रामीणों के षि उत्पाद समय पर मंडी नहीं पहुंच पाते हैं। बीमार मरीज काफी परेशानी उठाकर हल्द्वानी पहुंचते है। इस मार्ग पर एक बड़े पुल निर्माण की आवश्यकता है। ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पर उन्हें केवल झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। शिष्टमंडल में केदार पलड़िया, भूपेश बेलवाल, चंद्रबल्लभ शर्मा, जीवन किमटड़िया आदि शामिल रहे।