लापता युवक की सकुशल बरामदगी की मांग
रुद्रपुर। ग्राम सुतईया के ग्रामीणों ने छह दिन से घर से लापता युवक की पुलभट्टा पुलिस से सकुशल बरामदगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार शाम बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलभट्टा थाने पहुंचे। राममूर्ति देवी पत्नी करन पाल निवासी ग्राम सुतईया ने पुलभट्टा थानाध्यक्ष को बताया कि एक जुलाई की शाम सुतईया के पूर्व प्रधान व एक अन्य व्यक्ति ने उसके पुत्र कमल को फोन कर पार्टी करने के नाम पर घर से बुलाया था। तीनों लोगों ने किच्छा बाईपास मार्ग स्थित एक होटल में देर रात तक पार्टी की। पार्टी खत्म होने के बाद कमल घर वापस नहीं लौटा है। कमल का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। जब पूर्व प्रधान से इस बारे में जानकारी ली तो वह टालमटोल कर रहा है। आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान व उसके साथियों ने पहले भी उसके पुत्र कमल को डराया-धमकाया था। महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कमल की सकुशल बरामदगी की मांग की। पुलभट्टा थानाध्यक्ष रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान रिंकू राजपूत, रणजीत राजपूत, दिनेश राजपूत, योगेश राजपूत, सोनू राजपूत, अनूप राजपूत ,जितेंद्र राजपूत, चूड़ामण राजपूत, पारस राजपूत, शंकर सक्सेना, नंदकिशोर राजपूत, उमेश, बुद्ध सेन, पवन, मोहन देवी, रूद्र देवी, नेमाती, कमलेश, धन देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।