जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नयार घाटी चिन्हित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति के पदाधिकारियों जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया से चिन्हित उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के चयन की मांग की। इस संबंध में पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाधिकारी पौड़ी ने कहा कि अभी शासन स्तर पर रोक लगी है और जैसे ही शासन से कोई गाइड लाइन आएगी उसका पालन किया जाएगा। इस मौके पर नयार घाटी सतपुली के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राणा, चिन्हित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति देहरादून के अध्यक्ष विशंभर दत्त बौठियाल, थामेश्वर प्रसाद कुकरेती, होशियार सिंह बिष्ट, जगदीश बिष्ट, रत्नमणि भट्ट, दीपक शर्मा, विनोद धस्माना आदि मौजूद थे।