जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात कर कोटद्वार में पीजीआई की स्थापना, कंडी रोड के जल्द निर्माण सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। मंच के सदस्यों ने सांसद को बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने चिलरखाल और लालढांग के बीच सात किलोमीटर हिस्से पर रोक लगा रखी है। जिससे इसका डामरीकरण न होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नागरिक मंच के महासचिव अतुल भट्ट ने ज्ञापन देते हुए कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण बेस अस्पताल रेफरल सेंटर बना हुआ है। क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिल्ली व देहरादून की दौड़ लगानी पड़ रही है। कहा कि गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार से जम्मूतवी, मुंबई, कोलकाता समेत देश के मुख्य शहरों के लिए सीधे ट्रेनों की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर मार्ग (कंड़ी रोड) का निर्माण दशकों से रुका है। मामले की सशक्त पैरवी कराकर कंडी रोड़ का निर्माण जल्द कराया जाना चाहिए।