राजकीय सम्मान देने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राज्य आंदोलनकारी नंदलाल धनगर ने राज्य निर्माण आंदोलनकारी की मृत्यु पर राजकीय सम्मान देने की मांग की है। कहा कि इसके साथ ही उनके परिवार की सुध भी ली जानी चाहिए। शनिवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि अब तक कई राज्य निर्माण आंदोलनकारी बगैर अंतिम राजकीय सम्मान के संसार से विदा हो चुके हैं। शासन की ओर से उनकी मृत्यु पर कोई भी संवदेना व्यक्त नहीं की जाती, क्योंकि स्थानीय प्रशासन की ओर से इस संबध में शासन को अवगत ही नहीं कराया जाता है। अभी तक ऐसा कोई अनिवार्य प्रावधान ही नहीं बना है।