पिछले प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि सौरव पाण्डेय ने सत्र 2020-21 में बीए, बीएससी, बीकॉम पंचम सेमेस्टर और एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम वर्ष एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को पिछले प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश जारी करने की मांग प्रदेश सरकार से की है। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर उक्त मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धर्न ंसह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया है।
सौरव पाण्डेय ने बताया कि सत्र 2020-21 में बीए, बीएससी, बीकॉम पंचम सेमेस्टर और एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम वर्ष एवं तृतीय सेमेस्टर की मुख्य और बैक पेपर की परीक्षा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा अभी जून माह तक भी आयोजित नहीं कराई गई है। जबकि यह परीक्षा जनवरी माह तक समाप्त हो जाती थी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कराने को लेकर अभी तक कोई भी आदेश जारी नहीं किया है न ही छात्र-छात्राओं को पिछले प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा/सेमेस्टर में प्रोन्नत करने का कोई आदेश जारी किया है। जिस कारण छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सत्र 2020-21 में बीए, बीएससी, बीकॉम पंचम सेमेस्टर और एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम वर्ष एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को पिछले प्रदर्शन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाना चाहिए। ताकि सभी छात्र-छात्राएं अपने अगले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू कर सके।