आंगनबाड़ी केंद्रों में दस दिवसीय ग्रीष्मावकाश की मांग
चम्पावत। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मैदानी क्षेत्रों में दस दिवसीय ग्रीष्मावकाश दिए जाने की मांग की है। उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से जिलाधकारी और उपजिलाधकारी को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को ब्लक अध्यक्ष गीता चंद्र के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसीलदार पिंकी आर्या को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी का प्रकोप है और पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है। कहा केंद्रो में आने वाले नौनिहालों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बताया कि केंद्रो में बिजली और पंखे की भी उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कार्यकत्रियों ने मैदानी क्षेत्रों की भीषण गर्मी से राहत देने और नौनिहालों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दस दिन का ग्रीष्मावकाश दिए जाने की मांग की है। यहां सरोज मौनी, गोविंदी देवी, देवकी सामंत आदि मौजूद रहे।