रुद्रपुर। 33 साल से खानाबदोश की जिंद्गी जी रहे लगभग चार लाख से अधिक कश्मीरी हिंदुओं की सुरक्षित घाटी में वापसी को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी की मांग की। गुरुवार को प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अहिप के प्रदेश अध्यक्ष ड़ राजीव कुमार महाजन ने कहा कि 19 फरवरी 1990 को लगभग 4 लाख हिंदुओं ने जिहादियों के दबाव के कारण कश्मीर घाटी छोड़ दी थी। उस समय आतंकवादियों ने निर्दोष हिंदुओं की हत्या की थी। सरकारी आंकड़े के अनुसार लाखों कश्मीरी हिंदुओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। ने बताया तब से लेकर आज तक 95 फीसदी हिन्दू घाटी से पलायन कर चुके हैं। लगभग 6000 से 7000 हिंदू ही घाटी में बचे हैं। महाजन ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से अपील की है कि उन सभी कश्मीरी हिंदुओं को घाटी में स्थापित करें। इस मौके पर मुकेश फोगाट, रावण वाल्मीकि, अभिषेक वाल्मीकि, बृजेश कुमार, अमित ढींगरा, गोपाल कश्यप, अर्जुन रावत, विक्रम सैनी, सुनील सैनी, करण मिस्त्री, रामजी सैनी, मनीष वर्मा, विजया पांडे, अनु गंगवार, किशोर मेलकानी, सागर कश्यप, सुमित राजपूत, मनीराम सैनी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।