पाटी अस्पताल के उच्चीकरण की मांग
चम्पावत। पाटी के व्यापारियों ने पाटी अस्पताल के उच्चीकरण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने डीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
शुक्रवार को पाटी व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली के नेतृत्व में व्यापारियों ने सीएम को ज्ञापन भेजा है। व्यापारियों ने कहा कि पाटी तहसील मुख्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में पाटी अस्पताल के उच्चीकरण और गैस गोदाम खोलने की मांग की गई है। व्यापारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी पार्किंग नहीं बन सकी है। व्यापारियों ने थाना भवन बनाने, पलिटेक्निक कलेज खोलने, केंद्रीय विद्यालय निर्माण कार्य शुरू करने, नगर पंचायत का दर्जा देने, बारात घर का सौंदरीकरण करने, मष्टा मंदिर, फटकशिला,जैचम और शिवालय मंदिर को पर्यटन से जोड़ने की मांग की है। कहा कि इसके लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जनवरी 2021 को घोषणा की थी। ज्ञापन भेजने वालों में महामंत्री दीपक भट्ट, प्रधान मंजू देवी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।