सीएम से की आधार पंजीकरण केंद्र खोलने की मांग
चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड में आधार पंजीकरण केंद्र नहीं होने से आम जनमानस को भारी परेशानी हो रही है। लोगों की परेशानी को देखते हुए व्यापार संगठन के अध्यक्ष जयवीर कंडारी एवं प्रधान गणों ने प्रदेश के मुखिया को ज्ञापन प्रेषित किया है। वहीं ज्ञापन की प्रतिलिपि क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाधिकारी चमोली को भी प्रेषित किया गया है। नारायणबगड़ विकासखंड में 79 ग्राम सभाएं होने के बाद भी यहां एक भी आधार पंजीकरण केंद्र नहीं है। जिस कारण लोगों को आधार कार्ड बनाने, कार्ड में संशोधन करने एवं आधार कार्ड पर फोन नंबर लिंक करने के लिए थराली एवं अन्य स्थानों का रुख करना पड़ रहा है जिस कारण लोगों को बरसात के सीजन में काफी परेशानी का सामना करने के साथ-साथ लोगों की आर्थिकी भी कमजोर हो रही है। नारायणबगड़ में आधार पंजीकरण केंद्र खोलने की मांग को लेकर व्यापार संघ के अध्यक्ष जयवीर कंडारी एवं क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा एवं जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन प्रेषित किया है।