सीएम से गोपेश्वर में मेडिकल कालेज खोलने की मांग
चमोली। नगरपालिका गोपेश्वर की अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में मेडिकल कालेज खोलने समेत अन्य मांगे रखीं। पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने बताया उन्होंने जनता की मांग पर सीएम पुष्कर सिंह धामी से गोपेश्वर में मेडिकल कालेज की स्वीति देने, विश्व प्रसिद्घ भगवान रुद्रनाथ के लिये सगर से लेकर पनार तक रोपवे निर्माण, राजनीति इंजीनियरिंग कलेज कोठियाल सैण ( गोपेश्वर ) में छात्रावास निर्माण और गोपेश्वर में आडोटोरियम ( प्रेक्षागृह ) निर्माण की स्वीति की मांग की है। पालिकाध्यक्ष ने बताया मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनहित की इन मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुये आश्वस्त किया है ।