डीएम से की रक्षाबंधन पर आयोजित अभिभावक संघ की बैठक निरस्त कराने की मांग
बागेश्वर। बागेश्वर में जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के प्रधानाचार्य के फरमान से अभिभावक आक्रोशित हो गए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती ज्ञापन सौंपा है और 12 अगस्त को आयोजित अभिभावक संघ की बैठक को निरस्त कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थिति विषम है। रक्षाबंधन के दिन अभिभावक त्योहार मनाएंगे या फिर बैठक में प्रतिभाग करेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कमल किशोर तिवारी ने इंटरनेट मीडिया के जरिए अभिभावकों को पत्र प्रेषित किया है। जिसमें लिखा गया है कि 12 अगस्त को रक्षाबंधन का अवकाश नहीं होगा। 13 अगस्त को होने वाली अभिभावक संघ की बैठक भी रक्षाबंधन के दिन होगी। अभिभावक बच्चों से मिलने नहीं आएंगे। जिस पर अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि जिले में बारिश हो रही है। कपकोट तहसील क्षेत्र के गांवों का सड़क संपर्क भी भंग है। ऐसे में अभिभावक घर पर पर्व मनाने के बाद भी अभिभावक संघ की बैठक में प्रतिभाग नहीं कर सकते हैं। उन्होंने प्राचार्य पर मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने रक्षाबंधन पर्व पर बच्चों को कम से कम दो-तीन घंटे के लिए अवकाश देने की भी मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि रक्षाबंधन पर अभिभावक संघ की बैठक आयोजित हुई तो वह बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, कमला देवी, दीपक, गीता देवी, सुंदर सिंह, पवन कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे। इधर, जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि वह इस प्रकरण पर विद्यालय प्रशासन से बात करेंगी।