हरिद्वार। व्यापारियों ने खड़खड़ी में बैठक कर क्षतिग्रस्त भूमिगत विद्युत लाइन के पोल को ठीक कराने मांग जिलाधिकारी से की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि भूमिगत विद्युत लाइन के पोल जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। कई जगह इनमें आग लगने की सूचना भी प्राप्त भी हो चुकी है। कहा कि विभाग की लापरवाही आमजनमानस पर भारी पड़ रही है। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी ने संयुक्त रूप से कहा कि जब ये पोल लगाए गए थे, इनमें कई कमियां छोड़ी गई है। बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, राजेश भाटिया, विनोद गिरी, राजेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, शिप्पी भसीन, मनीष धीमान आदि उपस्थित रहे।