डीएम से की प्रतापनगर में आधार कार्ड केंद्र खोलने की मांग
नई टिहरी। प्रतापनगर क्षेत्र में आधार कार्ड न बनने से क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिये क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय तक आना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से प्रतापनगर तहसील में ही आधार कार्ड केंद्र खोलने की मांग की है। गुरुवार को प्रतापनगर के घोल्डानी गांव के लोग अपने बच्चों के आधार कार्ड बनने के लिये जिला मुख्यालय पहुंचे, लेकिन जिला मुख्यालय की एसबीआई शाखा स्थित आधार कार्ड सेंटर में आधार कार्ड की साइट के काम न करने के कारण लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। प्रतापनगर ब्लक प्रमुख प्रदीप रमोला ने बताया कि प्रतापनगर के घोल्डानी गांव के कई ग्रामीण बच्चों के आधार कार्ड बनने के लिये प्रतापनगर से करीब 70 किमी़ दूर जिला मुख्यालय पहुंचे, लेकिन आधार कार्ड की साइट के काम न करने के कारण उन्हें दोपहर बाद खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। घोल्डानी गांव निवासी रीना देवी ने बताया कि प्रतापनगर तहसील में बीते दिसंबर माह से आधार कार्ड न बनने से ग्रामीणों और क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया बच्चों के आधार न बने होने कारण उन्हें स्कूलों में दाखिला मिलने में दिक्कतों हो रही है। कहा कि उनके साथ आये कई अन्य लोगों को अपने आधार कार्ड में सुधार भी करना था, लेकिन आधार कार्ड की साइट न चलने के उन्हें वापस लौटना पड़ा रहा है। ग्रामीणों इस संबंध में प्रतापनगर ब्लक प्रमुख के नेतृत्व में डीएम ड़ सौरभ गहरवार को पत्र सौंपकर प्रतापनगर तहसील में ही आधार कार्ड सेंटर खुलने की मांग की है,ताकि क्षेत्र के लोगों के वहीं पर ही आधार कार्ड बन सके। मौके पर बिकरा देवी, रोशन देवी, उर्मिला देवी, प्यारी देवी,धीरपाल बरियाल, पृथ्वीचंद रमोला, कपिल जोशी, मोर सिंह आदि मौजूद थे।