मुख्यमंत्री से की स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने की मांग
हल्द्वानी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव से अवगत कराया। कैड़ा ने कहा ग्रामीणों को इलाज के लिए हल्द्वानी या नैनीताल आना पड़ता है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र ओखलकांडा को सीएचसी बनाने एवं भीड़ापानी में पीएचसी खोलने वहीं भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़, ओखलकांडा, पदमपुरी, धारी व भीमताल सहित हस्पिटलों में दवाइयां, पैथोलजी लैब को खोलने एवं डाक्टरों व फार्मासिस्ट के रिक्त पदों को भरने की मांग की।