काशीपुर। रेलवे के गेट नंबर 22सी को बंद किए जाने के रेलवे के इस आदेश पर लोगों ने आपत्ति जताई है। शुक्रवार को एसडीम डॉ. अमृता शर्मा ने इन्हीं आपत्तियों को लेकर स्थानीय लोगों तथा रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि 70 वर्ष से इस रास्ते का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। इस रास्ते से रोजाना बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तथा आम लोग भी निकलते हैं। कहा कि रेलवे विभाग ने यहां पर क्रॉसिंग भी लगा रखी है। बावजूद उसके अब रेलवे विभाग ने इस रास्ते को बंद करने का आदेश दिया है जो कि जनहित में नहीं है। वहीं एसडीएम ने कहा कि लोगों की जन भावनाओं को देखते हुए उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की है। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर काशीपुर अखिलेश कुमार को भी जनहित को देखते हुए अपने अधिकारियों से बात करने को कहा है। बैठक में तहसीलदार अक्षय भट्ट, सहायक चकबंदी अधिकारी विनोद कुमार, यशपाल राजहंस, बिट्टू चौहान, मनोज राजहंस आदि मौजूद रहे।/\’;[po