एलएसएम महाविद्यालय को र्केपस न बनाने की मांग
पिथौरागढ़। बार संघ ने एलएसएम महाविद्यालय को र्केपस न बनाते हुए नए स्थान पर र्केपस बनाने की मांग की है। उन्होंने डीएम ड़आशीष कुमार चौहान के माध्यम से एसएसजे विवि के कुलपति को पत्र भेजा है। शुक्रवार को बार संघ अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति को पत्र भेजा। अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि पिथौरागढ़ स्थित एलएसएम महाविद्यालय को र्केपस बनाने का निर्णय लिया गया है। छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर सभी विरोध कर रहे हैं। नए स्थान पर र्केपस बनने से नगर का विकास होगा और रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे। कई बच्चे दिल्ली व देहरादून अध्ययन के लिए नहीं जा पाते उनके लिए पिथौरागढ़ महाविद्यालय शिक्षा के अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कुलपति से नए स्थान पर र्केपस स्थापना की मांग की। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन मारकाना,कमल भंडारी,नरेश भंडारी,गौरव चंद्र पंत,मुकेश कुमार,दिव्यांशु धामी,किशोर बोरा मौजूद रहे।