रुद्रपुर। नौ मार्च को रंग एकादशी है। नगर व ग्रामीण अंचलों में होली को लेकर उत्साह है। थारू समाज में रात को पारम्परिक होली गायन चल रहा है। पर्वतीय समाज के लोगों के घरों में भी होली गायन कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। नगर व ग्रामीण अंचलों में फुटकर दुकानदार दुकानें सजाने के लिए थाक विक्रेताओं से रंग, अबीर, गुलाल खरीदकर ले जा रहे हैं। इस बार मौसम गर्म होने के कारण होली मे रंगों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। युवाओं में सिलेंडर में गुलाल, फॉग स्प्रे का क्रेज है। जबकि मैजिक ग्लास बच्चों की पसंद बना हुआ है। जंगली जानवरों के मुखौटों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। नई पीढ़ी अब हर्बल व ब्रांडेड रंगों की खरीदारी कर रही है। ताकि केमिकल का प्रभाव चेहरे व शरीर में नहीं पड़े। रंगों के थोक विक्रेता सतीश गुप्ता ने बताया कि इस बार बाजार में बिक्री उत्साहजनक है। कंपनियों ने डिमांड के अनुसार रंग, अबीर गुलाल बाजार में उतारा है। हाली की टी-शर्ट की बिक्री खूब हो रही है। गर्मी बढ़ने से गर्म कपड़े के बजाय टीशर्ट की ओर युवाओं का क्रेज बढ़ा है। बाजार में खाद्य सामग्री की दुकानें भी सजने लगी है। पकवान, चिप्स, के लिए खाद्य सामग्री बिक रही है। हालांकि ब्राडेड आइटम बाजार में आए हैं।