विकासनगर(। जीएसटी दर घटने के बाद घरेलू सामान से लेकर वाहनों के दाम में गिरावट आई है। नई जीएसटी दर लागू होने का आम आदमी को फायदा मिला है। नवरात्र से पहले जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव से बाजारों में भी रौनक छाई हुई है। मांग बढ़ने से बाजार में उछाल आया है। वाहनों की खरीदारी के लिहाज से नवरात्र की खरीदाारी के साथ ही धनतेरस तक की बुकिंग का आंकड़ा बीते साल की अपेक्षा बढ़ गया है। सिर्फ विकासनगर में ही कार खरीदने को तैयार होने वालों की संख्या सौ के पार पहुंच गई है। इससे ओटोमोबाइल कारोबार में करोड़ों रुपये का इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में बदलाव कर आम आदमी को बड़ी राहत दी है। नवरात्र से जीएसटी की नई दरें लागू कर दी गई हैं। इससे कार और दुपहिया वाहनों की कीमतों में कमी आई है। इन वाहनों से जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है।