बहुद्देशीय शिविर में ग्रामीणों की देवराणा पेयजल योजना के निर्माण की मांग

Spread the love

उत्तरकाशी()। नौगांव ब्लॉक के तियां गांव में सोमवार को आयोजित बहुद्देशीय शिविर में ग्रामीणों ने निर्माणाधीन देवराणा पेयजल योजना के कार्यों में तेजी लाने की मांग की। इस मौके पर ग्रामीणों सकल चंद राणा व रमेश ने कहा कि जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 16 करोड़ 50 लाख की योजना अनियमितता की भेंट चढ़ी। पेयजल योजना के निर्माण न होने से ग्रामीणों को दूर दराज क्षेत्र से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है। सोमवार को डीएम शांत आर्य की अध्यक्षता में राइंका कलोगी में बहुद्देशीय शिविर का आयेाजन किया गया। इस मौके पर दूर दराज क्षेत्र से पहुचे ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष अपनी समसयाओं को रखा और उनके निस्तारण की मांग की। ग्रामीण ग्रामीण खजान सिंह ने गैर मुगरसन्ति में सड़क मार्ग की सुरक्षा दीवार गिरने से हुए मकान क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की और सुरक्षा दीवार पुनर्निर्माण की मांग उठाई। जिस पर डीएम ने तत्काल तहसीलदार को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर डीएम ने प्रत्येक बुधवार को तिंया एवं गुरुवार को कफनोल में पटवारी चौकी पर राजस्व उपनिरीक्षक बैठने के निर्देश दिए। उन्होंने तिंया-देवराणा ट्रेक मार्ग की अद्यतन स्थिति, प्रस्तावित बौख टिब्बा ट्रेक मार्ग की जानकारी प्राप्त की तथा तिंया गांव में होम स्टे उपलब्ध कराने हेतु पर्यटन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने को कहा । शिविर में कुल 07 शिकायतें दर्ज की गई। जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर अधिकांश विभागों के अधिकारी मौजूद न रहने पर फरियादियों ने नाराजगी व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रियंगा थपलियाल, सीबीओ एचएस बिष्ट, एसडीओ साधुलाल पलियाल,परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय,बीडीओ कैलाश चंद रमोला,सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत, अनिल रावत, संजय थपलियाल,जय प्रकाश थपलियाल,जयेंद्र सिंह राणा,ग्राम प्रधान रेनू बहुगुणा,जयबीर राणा,सकल चंद राणा सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *