ध्रुवपुर-सत्तीचौड़-कण्वाश्रम मोटर मार्ग के डामरीकरण की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने ध्रुवपुर-सत्तीचौड़-कण्वाश्रम मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग की। कहा कि समिति कई बार इस मांग को उठा चुकी है, लेकिन अभी तक हालात जस के तस है। मार्ग का डामरीकरण न होने से वाहन चालकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को आयोजित समिति की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाबर क्षेत्र को मुख्य बाजार से जोड़ने वाला यह एकमात्र मार्ग है। वर्तमान में इसकी हालत बहुत खराब है। कहा कि समिति की ओर से इस मांग को बार-बार उठाने के बाद भी शासन-प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया। अभी मालन पुल नहीं बन पाया है। ऐसे में भाबर क्षेत्र के लिए जाने वाले वाहन इस मोटर मार्ग से चलते हैं। लेकिन खेद का विषय है कि इस मोटर मार्ग के सुधारीकरण की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। बैठक में समिति अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत, गजेंद्र धस्माना, कुबेर जलाल, प्रमोद रावत, देवेंद्र बिष्ट, सुभाष कुकरेती, ठाकुर सिंह और सुरेश नेगी सहित अन्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।