कण्वाश्रम के बेहतर विकास की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कण्वाश्रम उत्थान संघर्ष व जनजागरण अभियान समिति ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में कण्वाश्रम की झांकी को शामिल करने की मांग की है। कहा कि कण्वाश्रम राजा भरत की जन्मस्थली है। ऐसे में इसके बेहतर विकास के लिए सरकार को गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
इस संबंध में समिति के संयोजक नंदलाल धनगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा। कहा कि कण्वाश्रम उत्तराखंड की पहचान है। लेकिन, आज तक इसके बेहतर विकास पर ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा आज भी राजा भरत की यह जन्मस्थली विकास को तरस रही है। कण्वाश्रम के उत्थान को लेकर बनाई गई योजनाएं धरातल पर कहीं भी नजर नहीं आ रही। नंदलाल धनगर ने अयोध्या धाम की तर्ज पर कण्वाश्रम के विकास की भी मांग उठाई। साथ ही उन्होंने कोटद्वार का नाम बदल कर कण्वनगरी रखने की भी मांग की। कहा कि कण्वाश्रम को राष्ट्रीय पहचान मिले, इसके लिए दिल्ली में होने वाली परेड में इसकी झांकी दिखाई जानी चाहिए।