बरसाती नालों की सफाई करने की उठाई मांग
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्रांर्गत श्रीकोट गंगानाली में वार्ड नम्बर 7 में नागराजा मंदिर मोहल्ला से बरसाती नाले की सफाई किये जाने की मांग की। इस संदर्भ में मंगलवार को पूर्व सैनिक सेवा कल्याण समिति के अध्यक्ष दर्शन सिंह भण्डारी और अर्जुन सिंह गुसांईं ने तहसील में दिये ज्ञापन में कहा कि श्रीकोट गंगानाली में वार्ड नम्बर 7 में नागराजा मंदिर मोहल्ले में शिव मंदिर से लेकर नागराजा मंदिर तक जाने वाला बरसाती नाला सीधे अलकनंदा नदी में जाता है। कहा कि वर्तमान में बरसाती नाले में मलबा भरे होने से नाला चौक हो गया है। जिससे बरसात के समय में कभी भी नालों का पानी लोगों के आवासीय भवनों में घुस सकता है। उन्होंने जल्द से बरसाती नालों की सफाई करवाएं जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सागर पंवार, उमेद सिंह, बाबी पंवार सहित आदि मौजूद थे। (एजेेंसी)