श्रीनगर गढ़वाल : ब्लॉक के गड़ाकोट गांव में भालू के हमले में घायल बुजुर्ग महिला को ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र भट्ट ने इस संबंध में डीएफओ से वार्ता की। कहा कि सोमवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे पलेठी मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय गढ़ाकोट के निकट भालू ने रामदेई (60) पत्नी दीवान सिंह पर अचानक हमला कर दिया। भालू में हमले में रामदेई लहूलुहान हो गए और उनका हाथ फै्रक्चर हो गया। घायल महिला को ग्रामीण श्रीनगर बेस अस्पताल लाए। कहा कि भालू गड़ाकोट में पूर्व में रजनी देवी पत्नी जगदीश सिंह व गुड्डी देवी पत्नी जोत सिंह को भी घायल कर चुका है। चेतावनी दी अगर जल्द इनसे निजात नहीं दिलाई गई तो ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने पड़ेंगे। (एजेंसी)