जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने घराट-मुंडला मोटर मार्ग निर्माण की मांग की है। कहा कि लाख शिकायत के बाद भी सरकारी सिस्टम इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
समस्या के संबंध में समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कोटद्वार से मात्र पांच किमी. की दूरी पर स्थित घाड़ क्षेत्र के 15 गांवों के निवासियों की सड़क की मांग राज्य गठन के 23 वर्ष बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। इन गांवों के लिए वर्ष 2005-06 में मोटर मार्ग की स्वीकृति दे दी गई थी लेकिन वन अधिनियम के आड़े आने के कारण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अभी तक आरंभ नहीं हो पाया। इस कारण क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री को वन अधिनियम के आड़े आने पर मोटर मार्ग के समरेखण में बदलाव कर निर्माण कार्य आरंभ करने का सुझाव भी दिया है।