नई टिहरी : जौनपुर ब्लॉक के ग्राम रिंगाड़गढ़ के प्रधान अजय सिंह ने पानी संकट पर गुरुवार को डीएम मयूर दीक्षित को शिकायत पत्र दिया। उन्होंने पेयजल किल्लत को देखते हुए आनंद चौक पंपिंग योजना के तहत हनुमान चौक में एक पेयजल टैंक बनवाने की मांग की है। प्रधान का कहना है कि ग्रामीणों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आनंद चौक पंपिंग योजना के तहत राज चौके में टैंक का निर्माण किया गया है, लेकिन इससे आस-पास के क्षेत्रा में पर्याप्त होना संभव नहीं है, क्योंकि टैंक से 90 कनेक्शन होने हैं। इसलिए हनुमान चौक पर एक पेयजल टैंक का निर्माण करवाया जाय। हनुमान चौक पर टैंक बनने से पेयजल किल्लत दूर होगी। (एजेंसी)