भल्ड गांव के छूटे परिवारों के विस्थापन की उठाई मांग
नई टिहरी : जनपद के भल्ड गांव के छूटे परिवारों का विस्थापन करवाने की मांग सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और डीएम से की। जिस पर सांसद के निर्देश पर डीएम मूयर दीक्षित ने मामले में उचित कार्यवाही का भरोसा ग्रामीणों के लिए दिया। भल्ड गांव के सामाजिक कार्यकर्ता कमलू ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट पहुंची सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर बताया कि भल्ड गांव बांध परियोजना से आंशिक प्रभावित गांव है। गांव में 75 प्रतिशत एससी और 25 प्रतिशत सामान्य परिवार निवास करते हैं। गांव के पंद्रह परिवारों को विस्थापित कर दिया गया है। जबकि 35 परिवारों को छोड़ दिया गया है। झील का जल स्तर बढ़ने व घटने से भल्ड गांव के मकानों में निरंतर दरारें आ रही हैं। पूर्व में ग्रामीणों ने विस्थापन के लिए आंदोलन भी किया था, लेकिन डीएम के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया। लेकिन आज तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई है। छूटे परिवारों का विस्थापन किया जाना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो ग्रामीण एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिस पर सांसद व डीएम ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। (एजेंसी)