जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खंड रिखणीखाल के अन्तर्गत निर्माणाधीन डामरीकरण के तहत् दियोड़-गाड़ियूं-पाणीसैंण-मैंदणीसारी मोटर मार्ग पर बरसात के बाद पुन: कार्य चल रहा है। जहां जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी वहीं गांवों के बीच से गुजर रही सड़क पर पानी का तेज बहाव व स्कूली बच्चों, ग्रामीणों के पैदल आवागमन में मुश्किल बन रहा है। ग्रामीणों ने मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।
जनसुरक्षा तथा वाहन चालकों, यात्रियों की संयमित गति के मध्येनजर दियोड़, गाड़ियूं तथा पाणीसैंण के बीच में स्पीड ब्रेकर (गत्यावरोधक) बनवाने हेतु क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा अधिशासी अभियंता लैंसडौन को पत्र लिखकर निर्मित करने का आग्रह किया है। बिनीता ध्यानी का कहना है कि गांवों के बीच से गुजर रही इस सड़क पर पशुधन, ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली छात्रों की आवाजाही बहुतायत में रहती है। पहले सड़क कच्ची थी तो सभी वाहन कम गति में चालित होते रहे, लेकिन डामरीकरण होने पर दुपहिया वाहनों तथा अन्य वाहनों की तीव्रता जान-माल को नुकसान पहुंचा सकती है, जिस हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में गत्यावरोधकों का लगवाया जाना नितांत आवश्यक है।