मनरेगा के पुराने विकास कार्यों के भुगतान की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रधान संगठन कोट की बैठक में मनरेगा के पुराने विकास कार्यों के कुशल व अकुशल श्रमिकों व निर्माण सामग्री का भुगतान नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक पुराने विकास कार्यों के कुशल व अकुशल श्रमिकों व निर्माण सामग्री का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक अगले वित्तीय वर्ष के मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यो का संपूर्ण ग्राम सभाओं द्वारा पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। बुधवार को आयोजित बैठक में कोट ब्लाक के 40 ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया। प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजय दर्शन बिष्ट ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक मनरेगा के पुराने विकास कार्यो के कुशल व अकुशल श्रमिकों एवं निर्माण सामग्री का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक अगले वित्तीय वर्ष के मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्यो का पूरी ग्राम सभाओं द्वारा पूर्ण रूप से विरोध किया जाएगा। इस दौरान प्रधानों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में प्रधानों के उत्कृष्ट कार्यो के लिए 10 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी लेकिन वह राशि अभी तक प्रधानों को नहीं मिल पाई है। कहा कि जल्द ही यह धनराशि ग्राम प्रधानों को दी जाए। कहा कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। बैठक में ललिता देवी, सुशीला देवी, रीना देवी, रेखा बलूनी, गलपाल सिंह, दीपक सिंह, सुनील राणा, कुलदीप किशोर, किरण देवी, अनिता रावत, भगवान सिंह आदि शामिल थे