एसडीएम एवं तहसीलदार की तैनाती की उठाई मांग
चमोली : शनिवार को गैरसैंण क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों से सीएम को विभिन्न समस्याओं के समाधान करने के लिए तहसीलदार सुधा डोबाल के माध्यम से ज्ञापन भेजा। गैरसैंण स्थाई राजधानी सघर्ष समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने बताया कि एक ओर सरकार ने गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है वही तहसील में न तो स्थाई एसडीएम है न ही तहसीलदार। बार संघ के अध्यक्ष केएस बिष्ट का कहना है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी होने के बाद यहां उच्च न्यायालय की स्थापना के लिए पर्याप्त भूमि मौजूद है। इस संबंध में पूर्व में उच्च न्यायालय को ज्ञापन भेजा गया है।