जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत मानपुर निवासी नवीन मंजेड़ा ने मानपुर-सिम्मलचौड़ रोड़ का चौड़ीकरण करने की मांग की है।
इस संबध में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उक्त रोड़ काफी संकरी है। इस कारण रोड़ पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। कहा कि कई बार रोड़ के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण को चिन्हित कर लाल निशान भी लगाए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी ओर केबल कपंनियां भी सड़क की खुदाई कर खड्ढों को समतल नहीं कर रही हैं, जिस कारण दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। ज्ञापन में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इस संबध में कार्रवाई करने के लिए संबधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।