प्राणमती नदी पर पुल बनाने की उठाई मांग
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के पूर्व छात्रसंघ महासचिव देवकांत देवराड़ी ने चमोली जनपद के थराली सूना-पैनगढ़ मोटर मार्ग पर प्राणमती नदी पर पुल बनाए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में देवकांत देवराड़ी ने मुख्यमंत्री से वार्ता कर ज्ञापन प्रेषित किया। देवकांत देवराड़ी ने कहा कि 14 अगस्त 2023 को प्राणमती नदी में आयी बाढ़ के कारण नदी पर बना मोटर पुल बह गया था। जो कि अभी तक नहीं बन पाया है। कहा कि पुल नहीं होने से पिछले डेढ़ वर्ष से थराली, सूना, देवलग्वाड़, सुनाउं, पैनगढ़ आदि गांवों के 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। कहा कि बीमार व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, स्कूली बच्चों और व्यवसायी लोग जान जोखिम में डालकर प्राणमती नदी पर बने लकड़ी को पुल से मुख्य बाजार तक पहुंच रहे हैं। कहा कि ग्रामीणों के दबाव में आकर लोक निर्माण विभाग द्वारा बिना जांच किए हुए नदी पार करने के लिए ट्राली का निर्माण शुरू किया गया, लेकिन ट्रॉली से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसके बाद नदी के ऊपर वैली ब्रिज बनाया गया। वह भी नदी में आयी बाढ़ के भेंट चढ़ गया। देवराड़ी ने कहा कि इस संदर्भ में कई बार सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जा चुकी है, बावजूद लोनिवि द्वारा झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए प्राणमती नदी में पुल निर्माण शुरू करवाए जाने की मांग की है। (एजेंसी)