बिड़ला और चौरास परिसर में नए रीडिंग रूम बनाने की उठाई मांग
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में छात्र हितों से जुड़ी मांगों को लेकर गुरुवार को आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विवि के कुलपति से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कुलपति को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी प्रेषित किया। गढ़वाल विवि की छात्र संघ छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री और पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष रोबिन असवाल ने कहा कि लम्बे समय से गढ़वाल विवि के बिड़ला और चौरास परिसर में नए रीडिंग रूम बनाए जाने, दोनों कैंपसों में छात्रों की सुविधा के लिये स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक विवि प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है। आइसा ने छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते हुए बिड़ला एवं चौरास कैंपस में नए छात्रावासों का निर्माण किए जाने, बिड़ला एवं चौरास कैंपस में कैफेटेरिया एवं स्टेशनरी शॉप खुलवाये जाने, एमएसडब्लयू, आईटीइपी, एमफार्मा सहित विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की फीस कम किये जाने, गढ़वाल विवि के चौरास कैंपस में सब ऑफिस कैंपस खोलने, चौरास कैंपस में एटीएम खुलवाये जाने, कैंपस कैंटीन में छात्रों को सब्सिडी की सुविधा दिए जाने, ऑनलाइन आरटीआई और डिग्री आवेदन करने की सुविधा छात्रों को दिए जाने, दोनों कैंपस में बस स्टॉप पर टीन शेड की व्यवस्था किए जाने, नॉर्थ जोन प्रतियोगिता दोबारा करवाई जाने, विवि परिसरों के रीडिंग रूम के समय को सुबह 6 बजे से रात्री 10 बजे तक करवाए जाने की मांग की। छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री ने बताया कि 12 सूत्रीय मांगों पर विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कहा कि यदि मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो वह आंदोलन के बाध्य होंगे। मौके पर शिवांक नौटियाल, अरुणेश मिश्रा, प्रवेश बुटोला, वैष्णवी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)