श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर के पराग डेयरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर पार्षद पूजा किमोठी ने बुधवार को मेयर को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में पूजा किमोठी ने कहा कि पराग डेयरी से चुंगी तक राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बनी नालियों की निकासी सही ढंग से न होने के कारण नाली का पानी आवास विकास की भूमि पर जा रहा है। कहा कि बरसात के कारण अत्यधिक मात्रा में पानी का बहाव होने से गंदा पानी आवासीय बस्तियों में घुस रहा है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि इस संदर्भ में कई बार एनएच लोनिवि विभाग पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं, बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने महापौर आरती भंडारी से जल्द पराग डेयरी से चुंगी तक पानी की निकासी के लिए पक्के, गहरी और ढकी हुई नाली के निर्माण करवाने के लिए एचएच लोनिवि विभाग को आदेशित किए जाने की मांग की है। (एजेंसी)