त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ कराने की उठाई मांग
नई टिहरी : देवप्रयाग ब्लॉक के जन प्रतिनिधियों ने बुधवार को प्रभारी बीडीओ वीरेंद्र कठैत के माध्यम ने पीएम और सीएम को ज्ञापन भेजकर राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ करवाये जाने की मांग की। साथ ही कोरोना काल के दो वर्षों को वर्तमान पंचायतों के कार्यकाल से नहीं जोड़े को कहा। पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार उनके पांच वर्ष के कार्यकाल में विकास कार्यों के लिए महज तीन वर्ष ही बजट मिल पाया। जिससे गांवों की अनेक योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पायी। जन प्रतिनिधियों ने मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर एक जुलाई से जिला मुख्यालय आंदोलन शुरू किये जाने की चेतावनी दी है। ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक की अगुवाई में ब्लॉक के चार जिला पंचायत व 37 क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित 104 ग्राम प्रधानों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख विजयपाल पंवार, प्रधान संगठन अध्यक्ष सोबन सिंह चौहान, अनिता देवी, नरेंद्र रावत, आशा देवी, रजनी देवी, सूरत सिंह, सावित्री देवी, विनोद बिष्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)